Bihar News: ‘दो दिन में 50 लाख रुपए भेजो वरना...’ भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

पटना(PATNA): भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी है. जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को 11 नवंबर की रात दो अलग-अलग नंबरों से एक मिनट के अंदर कॉल किए गए. कॉल पर धमकी देने वाले ने उनसे अपशब्द कहे और धमकी दी कि उन्हें दो दिन में 50 लाख रुपये देने होंगे.
वहीं, धमकी से घबराई अक्षरा सिंह ने अपने एक करीबी के माध्यम से दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दानापुर थाने के प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि अक्षरा सिंह का आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+