Bihar Air Show: पटना के जेपी गंगा पथ पर एयर शो का आयोजन, वायु सेना का करतब देख रोमांचित होंगे दर्शक

पटना(PATNA):बिहार में पहली बार एयर शो का आयोजन होने जा रहा है.बता दे 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को ये एयर शो होने जा रहा है.यह भव्य कार्यक्रम पटना के प्रतिष्ठित जेपी गंगा पथ पर आयोजित किया जाएगा. एयर शो को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और टीम पटना पहुंच चुकी है.भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस आयोजन को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.
बिहार की धरती पर पहली बार एयर शो
राजीव प्रताप रूडी ने कहा 1857 को लेकर जो राज सरकार ने सौर दिवस के अवसर पर यह आयोजन स्वीकार किया है .आज से ही पटना के ऊपर प्रैक्टिस सेशन शुरू हो जाएगा. बिहार की जनता की ओर से भारतीय वायुसेना को एक भव्य सलामी दी जाएगी.इस एयर शो की खास बात यह है कि वायुसेना की आकाशगंगा टीम ग्लाइडर से कूदेगी और उनके साथ बाबू कुंवर सिंह की तस्वीर भी आसमान से उतरेगी.यह दृश्य पहली बार बिहार की धरती पर देखने को मिलेगा.
बिहार सरकार और पत्रकारों को अभिनंदन
राजीव प्रताप रूडी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बिहार सरकार का आभार जताया और पत्रकारों का भी अभिनंदन किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को इतना ज्यादा प्रचार किया है. उन्होंने कहा कि इस साजन में मेरी एक छोटी सी भूमिका है .लड़ाकू विमान भी उड़ाता हूं कमर्शियल एलाइंस उड़ाता हूं. बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की विशेष भूमिका रही एक बड़ा आयोजन बिहार के लिए है .
4+