औरंगाबाद: बाइक चोरी करते रंगेहाथ धराया चोर, तो लोगों ने जमकर की धुनाई, फिर पुलिस ने उठाया ये कदम

औरंगाबाद(AURANGABAD):औरंगाबाद शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है. यही वजह रही कि रंगेहाथ एक बाइक चोर के पकड़ में आने के बाद लोगों ने कानून को हाथ में लेकर चोर की लात-जूतें से जमकर पिटाई कर दी. कितनी देर तक लोग उस चोर को पीटते रहे, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. चोर मार खाता रहा, चिल्लाता रहा, कहता रहा कि वो बाइक नहीं चुरा रहा था, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी.
बाइक चोरी करते रंगेहाथ धराया चोर
वहीं किसी तरह जब पुलिस इसकी जानकारी हुई, तो मौके पर पहुंचकर चोर को लोगों से बचाया और घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई, नहीं लोग पीट-पीटकर इसकी जान ले लेते. आपको बता दें कि ये पूरी घटना सदर अस्पताल के गेट के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल स्टोर पर मंगलवार की शाम एक ग्राहक दवा लेने आया, दुकान में जाने से पहले उसने अपनी बाइक दुकान के पास खड़ी कर दी. इसके बाद वो दुकान में दवा लेने लगा. इसी दौरान बाइक चोर मास्टर चाभी से बाइक का लॉक खोलने ही जा रहा था कि उसकी हरकत को बाईक के मालिक ने देख लिया.
लोगों ने जमकर की धुनाई
वहीं उसने बाइक चुराने के प्रयास में लगे चोर को दौड़कर रंगेहाथ पकड़ लिया. पकड़ में आते ही उसने शोर मचाया. लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी अच्छी खासी खातिरदारी कर दी. फिलहाल चोर अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है. औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि फिलहाल पकड़ा गया बाइकचोर अस्पताल में इलाजरत है. ठीक होने के बाद उससे शहर में बाइक चोरी की हुई अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी.
4+