बिहार में होने वाले विपक्षी एकता की बैठक पर रविशंकर प्रसाद का तंज , कहा-'चाय पीएं, लिट्टी खाएं, लेकिन न बिहार उनके साथ जाएगा और न देश'


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है. 23 जून को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना में बैठक होने वाली है. ये बैठक विपक्षी एकता को लेकर की जा रही है. बैठक से पहले इसके कई चर्चे है. आए दिन विपक्षी पार्टी द्वारा इसपर टिपिन्नी करते देखा गया है. वही अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी अवगामी बैठक को लेकर कटाक्ष किया है. रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष का पीएम का चेहरा कौन होगा? ममता बनर्जी तो कह रही हैं कि कांग्रेस पार्टी सीपीएम से दोस्ती करेगी तो वो नहीं आएंगी. इनमें आपस में ही खटपट है. ये कुर्सी के लिए स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. हिंदुस्तान आपस में लड़ने वाली सरकार नहीं चाहता है. विपक्षी पार्टी मिलें, चाय पीएं, लिट्टी खाएं, लेकिन न बिहार उनके साथ जाएगा और न देश जाएगा.
भारत अब एक निश्चित सरकार चाहता है- रविशंकर प्रसाद
मीडिया से बातचीत के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता अकेले पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, वे इसे एक साथ करने की कोशिश कर रहे हैं. देवगौड़ा, गुजराल और वीपी सिंह से देश अब बहुत आगे निकल चुका है. भारत एक निश्चित सरकार चाहता है न कि आपस में लड़ने वालों का रगड़ा नहीं चाहता है.
बैठक में शामिल होंगे कई नेता
23 जून को पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे मौजूद होंगे. इसके अलावा इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा लेफ्ट के सभी बड़े नेता भी बैठक में शिरकत करेंगे. इस बात की जानकारी राजधानी पटना के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दी थी .
4+