- Trending
चतरा (CHATRA) : चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया गांव के समीप सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गईं. इसके अलावा सात लोग घायल हैँ. बताया जाता है कि सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर ईटखोरी से पूजा कर लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी ने पेड़ में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गईं. सभी लावालौंग प्रखंड के रखेद गांव से इटखोरी भद्रकाली मंदिर पूजा करने गए थे. वापस लौटने के क्रम में तीन बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

