मंईयां योजना का पैसा 15 मई तक भेजेगी सरकार! तैयारियों में जुटा विभाग

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु वाले लाभुकों को अब तक दो बार तीन माह की किस्त दी जा चुकी है. अब लाभुकों को अप्रैल की किस्त का इंतजार है. जानकारी के अनुसार 15 मई से पहले करीब 43 लाख लाभुकों को दो माह की किस्त के रूप में 5,000 रुपये जारी करने की तैयारी में विभाग कर रहा है.
आपको बता दें कि अपात्र लाभुकों की जांच और बैंक खातों में गड़बड़ी के बाद होली से पहले करीब 38 लाख लाभुकों को तीन माह की किस्त दी गयी थी. शेष 18 लाख लाभुकों की जांच अभी जारी है. आधार सीडिंग का काम जोरों पर जिला स्तर पर आधार सीडिंग का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए विशेष कैंप लगाकर खातों को अपडेट किया जा रहा है. रांची में 29 अप्रैल को एक दिवसीय कैंप लगाया गया, जबकि कई अन्य जिलों में आधार सीडिंग का काम का काम चल रहा है.
इन महिलाओँ को नहीं मिलेगा मंईयां योजना को लाभ
4+