इंडिगो और एयर इंडिया ने कई फ्लाइट्स को क्यों किया रद्द, जानिए कारण

टीएनपी डेस्क - भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार से भारत के 32 एयरपोर्ट को फिर से खोल दिया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति में भारत सरकार ने 32 एयरपोर्ट को बंद कर दिया था लेकिन अचानक आज यानी तेरह मई को इंडिगो और एयर इंडिया ने कई जगह की फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. इसका कारण बहुत खास है.
फ्लाइट्स कैंसिल करने के पीछे के कारण जानिए
एयर इंडिया और इंडिगो के कुछ जगहों की फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. दोनों कंपनियों के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. एयर इंडिया और इंडिगो के अधिकारियों के अनुसार ताजा घटना क्रम को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, अमृतसर, जोधपुर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है.
इंडिगो ने भी अपनी वेबसाइट पर पर लिखा है कि नवीनतम घटना क्रम के मद्देनजर जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ और राजकोट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एक कारण यह भी हो सकता है कि सोमवार की रात जम्मू, अमृतसर, सांबा में पाकिस्तान के ड्रोन उड़ते नज़र आए. वैसे सरकारी स्तर पर ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है. परंतु, यही कारण समझा जा रहा है. सोमवार रात इंडिगो ने अमृतसर की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया था.
4+