रामगढ़ की महिला थाना प्रभारी को दस हज़ार रुपए घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार


रामगढ़ (RAMGARH)जिला में पुलिस विभाग में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. गुरुवार को एसीबी हजारीबाग की टीम ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी को दस हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
हजारीबाग एसीबी टीम रामगढ़ पहुंचकर की छापेमारी
गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे एसीबी हजारीबाग की टीम रामगढ़ महिला थाना पहुंची. यहां महिला थाना में एसीबी हजारीबाग के डीएसपी और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में यह छापामारी की गई.
एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा
जानकारी के मुताबिक़ महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरवा एक केस के मामले में आरोपी से दस हज़ार घूस ले रही थी. उसी दौरान एसीबी की टीम ने छापामारी कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.एसीबी की टीम महिला थाना प्रभारी को तुरंत गिरफ्तार कर अपने बोलेरो गाड़ी में बैठा कर हजारीबाग लेकर चली गई.
4+