धनबाद: महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा, जानिए क्या था परिजनों का आरोप


धनबाद(DHANBAD): एग्यारकुंड क्षेत्र के गलफरबाड़ी मोड़ के समीप स्थित कुमारधुबी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में गुरुवार को 21 वर्षीय गर्भवती महिला सामोली दास की मौत हो गई. ग्रामीणों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया. हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की. इस दौरान डॉक्टर और सभी कर्मचारी डर कर भाग गए. परिजनों ने बताया कि सामोली दास छह माह की गर्भवती थी. बुधवार की सुबह करीब छह बजे अचानक उसके पेट में दर्द शुरू हो गया. इसके बाद उसे सुबह आठ बजे कुमारधुबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
जांच करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि सामोली का बच्चा पेट में ही खराब हो गया है, ऑपरेशन कर निकालना होगा. इसके लिए परिजन राजी हो गए. ऑपरेशन करने के बाद सामोली नॉर्मल हो गई. आईसीयू में वह शाम चार बजे तक ठीक थी. सभी से बात की, इसी बीच रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. सुबह करीब नौ बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि रात में डॉक्टर और स्टाफ ने सामोली की देखभाल ठीक से नहीं की. इसके कारण उसकी जान चली गई. उसकी मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में परिजन और आसपास के ग्रामीण जुट गए और हो हंगामा करने लगे. यह देख डॉक्टर और अधिकांश स्टाफ भाग गए. आक्रोशित लोगों ने बवाल शुरू कर दिया.
हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की. वे लोग इलाज करने वाले डॉक्टर और हॉस्पिटल मालिक को बुलाने की मांग कर रहे थे. प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जब हॉस्पिटल में महिला का इलाज के लिए डॉक्टर नहीं थे तो मरीज को क्यों भर्ती लिया गया. इधर गलफरबाड़ी ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया,तब जाकर मामला शांत हुआ.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+