Big Breaking: कांग्रेस और झामुमो में शीट शेयरिंग पर घोषणा, 70 सीट पर झामुमो- कांग्रेस उतरेगी मैदान में


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सीएम हाउस में हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद की अगुवाई में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर इंडिया गठबंधन की ओर से शेयरिंग को लेकर घोषणा की गई. जहां 70 सीट में कांग्रेस और झामुमो चुनाव लड़ेगी और 11 सीट पर अभी बाते क्लियर नहीं हुई हैं. इन सीटों को RJD और वाम दल के लिए छोड़ा गया है.
रिपोर्ट: महक मिश्रा
4+