पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन के समर्थन में झामुमो का बूथ स्तरीय सम्मेलन, मंत्री बसंत सोरेन हुए शामिल,भीड़ देख हुए गदगद

देवघर (DEOGHAR): देवघर जिला का सारठ विधानसभा क्षेत्र दुमका लोकसभा अंतर्गत आता है. दुमका से जहां भाजपा ने शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं झामुमो ने नलिन सोरेन पर भरोसा जताया है. इसी कड़ी में सारठ के तेतरिया मोड़ मैदान में झामुमो का बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित की गई. इस सम्मेलन में उम्मीदवार नलिन सोरेन के अलावा मंत्री बसंत सोरेन,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता,विधायक चुनाव लड़ चुके परिमल सिंह सहित कई नेताओं शामिल हुए. सभी ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
जीतने से कोई रोक नही सकता-बसंत
दुमका लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन के समर्थन में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन में मौजूद सदस्यों की उपस्थिति देख सभी गदगद हो गए.बसंत सोरेन ने तो भीड़ देख दुमका फतह का दावा कर दिया.बसंत सोरेन ने कहा कि जिस क्षेत्र में इतना ससक्त बूथ स्तरीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी हो तो उन्हें चुनाव जीतने से कौन रोक सकता है.बसंत सोरेन सहित सभी नेताओं ने अपने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मतदान के दिन कोई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूटे नही.शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना कार्यकर्ता और नेताओं की जिम्मेवारी होती है.दुमका लोकसभा का मतदान 1 जून को होना है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+