झारखंड में केन्द्रीय एजेंसी डर के साय में! झामुमो ने कहा चोर मचाए शोर


रांची(RANCHI): झारखंड में केन्द्रीय एजेंसी की धमक बढ़ी हुई है. यहां हजार करोड़ के अवैध खनन से लेकर शराब और जमीन घोटाले की जांच ED कर रही है. इस जांच के दायरे में कई बड़े चेहरे भी आ गए हैं. ऐसे में अब केन्द्रीय एजेंसी के अधकारियों को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. इसपर झामुमो ने तंज कसते हुए कहा कि गृह मंत्रालय जिनके पास है वह शोर मचा रहे हैं.लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश जारी है.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में किस तरह से केन्द्रीय एजेंसी काम कर रही है. यह सभी लोग देख रहे है. कही और कभी जांच एजेंसी की घुसने की आदात हो गई है.डर लगने की बात बोल कर साबित क्या करना चाहते है यह तो वही हाल हो गया चोर मचाए शोर. इनके पास केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात है. तो इन्हें डर कैसे लग रहा है.
बता दे कि झारखंड में काम कर रहे NIA और ED को टारगेट किया जा रहा है.एक ओर ED के अधिकारियों को झूठे केस में फ़साने की बात सामने आई है साथ ही नक्सलियों और गैंगस्टर के निशाने पर लेने की खबर सुर्खियों में है.यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि NIA ने गृह विभाग को पत्र लिख कर खुद पर खतरा मंडराने की बात कही है. इसके बाद से ही राजनीति तेज है.
4+