रांची में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए चिराग पासवान, कहा-झारखंड में नहीं बना ताल मेल तो अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

रांची(RANCHI): राँची में लोजपा रामविलास के कार्यकारणी की बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को चुना गया है. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि देश में भाजपा के साथ गठबंधन है और सरकार में साथ है. अब झारखण्ड में विधानसभा का चुनाव है . इस चुनाव में अगर ताल मेल नहीं बना तो अकेले भी मैदान में उत्तर सकते है . इसका निर्णय प्रदेश कमिटी को लेना है अगर विधानसभा चुनाव में ताल मेल बना तो ठीक है नहीं तो अकेले चुनाव लड़ सकते है.
लोजपा रामविलास ने कई राज्यों में अकेले चुनाव लड़ कर जीत हासिल की है. नागालैंड में हमारे दो विधायक जीत कर सदन पहुंचे है. झारखण्ड में भी संगठन मज़बूत है. पिछले चुनाव में एक सीट सिकरीपाड़ा मिली थी अब गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी.
चिराग ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार है और यह सरकार सब का साथ सबका विश्वास के साथ विकास के दावे पर आगे बढ़ रही है. हम सभी को साथ लेकर चलते है . पार्टी ने झारखंड चुनाव को लेकर अपने घोषणा पात्र भी बनने पर काम कर रही है . इस राज्य में सरना धर्म कोड से लेकर स्थानीय मुद्दे पर मुखरता से काम करेंगे .अगर राज्य में अलग भी चुनाव लड़ते है तो सरकार NDA की ही बन रही है . लोजपा रामविलास इस सरकार को अपना समर्थन देगी.झारखण्ड में हेमंत सोरेन की सरकार है लेकिन अपने कारनामे से सुर्खियों में बना है जो वादा किया था उससे अलग काम कर रहे है.
रिपोर्ट समीर हुसैन
4+