Dhanbad: छापामार दल पंहुचा तो अनाड़ी कर रहा था अल्ट्रासाउंड, आगे क्या हुआ -पढ़िए विस्तार से

धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त के निर्देश पर गठित जिला पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने मंगलवार को जगरनाथ हॉस्पिटल के अल्ट्रा स्कैन सेन्टर में छापेमारी की. उस समय हॉस्पिटल के अल्ट्रा स्कैन सेन्टर में अनाधिकृत व्यक्ति अल्ट्रासाउंड करते पकड़ा गया. जांच में पीसी एंड पीएनडीटी नियमों का उलंघन पाया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए सेंटर और यूएसजी(USG) मशीन को सील कर दिया गया.
बता दे कि मंगलवार को जिला स्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम द्वारा धनबाद जिला अंतर्गत स्टील गेट स्तिथ जगरनाथ हॉस्पिटल के अल्ट्रा स्कैन सेन्टर में औचक निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी टीम द्वारा जगरनाथ हॉस्पिटल के अल्ट्रा स्कैन सेन्टर में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउंड करते पकड़ा गया, जो कि पीसी एंड पीएनडीटी के नियम का उलंघन है.
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन एवं उपायुक्त द्वारा गठित पीसी एंड पीएनडीटी टीम द्वारा उस सेंटर और यूएसजी(USG) मशीन को सील कर दिया गया. उपायुक्त द्वारा गठित टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश ईन्दर सिंह, डॉ सैम्स तबरेज आलम, एवं एनजीओ से पूजा रतनाकर मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+