झारखंड में CM के लिए आने वाली है कयामत की रात! भाजपा का दावा जल्द होगा फैसला
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की रडार पर है. लगातार पाँच बार बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.लेकिन सीएम इसे राजनीति समन बता कर कानूनी लड़ाई की ओर रुख कर गए. इस बीच कुच दिनों से शांत पड़ी ईडी की कार्रवाई पर कई तरह की चर्चा हो रही है. लेकिन इस बीच भाजपा ने दावा किया की जल्द ही मुख्यमंत्री के लिए कयामत की रात आने वाली है. साथ ही भाजपा और झामुमो गठबंधन पर कहा कि यह कभी हो ही नहीं सकता है.
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो भाजपा के बीच कभी गठबंधन का सवाल ही नहीं बनता है.जिस तरह से राज्य को लूटने का काम सभी ने किया है,इसकी सजा तो मिलनी ही है. ईडी जांच कर रही है तो घड़ियाली आँसू बहा रही है.झारखंड में जितने भी घोटाले हुए सभी में सीएम की संलिप्तता है. इनके विधायक प्रतिनिधि किस तरह से हजार करोड़ के अवैध खनन कर यहाँ के पहाड़ और जंगलों को बेच दिया. इसके बाद इनके इशारे पर राज्य में जमीन घोटाले को अंजाम दिया.
प्रेम प्रकाश हो या पंकज मिश्रा सभी ने मिल कर राज्य को लूटने का काम किया है. अब जब जेल में बंद है तब भी इनलोगों का रसूख कम नहीं हुआ है. सीएम के इशारे पर जेल में सुविधा दी जा रही है. प्रेम प्रकाश जेल से ही सरकार चला रहा है. अधिकारियों को दिशा निर्देश देने का काम कर रहा है. हद तो तब हो गई जब ईडी के अधिकारियों को टारगेट करने का काम कर रहे है. कितना भी बचने की कोशिश कर ले. यह जांच पूरी होगी. यह नया भारत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है. एजेंसी खुल कर काम करती है.
4+