टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- झारखंड में महिलाओं के साथ जुर्म थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिमडेगा में एक आदिवासी युवती का अपहरण कर तीन दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उस लड़की के साथ हैवानों ने जानवरों जैसे सलूक किया . उसे दो दिनों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलडेगा के क्वार्टर में रखकर उसके साथ बलात्कार किया. इस मामले पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लड़की को बहला-फुसलाकर ले गये
बताया ज रहा है कि पीडित बानो थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जो शनिवार को जलडेगा थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के यहां आई थी. वह सोमवार को बनजोगा में लगने वाले बाजार से वापस लौटने के दौरान सूरज नायक ने युवती को अपने ऑटो में बैठा लिया और बहला-फुसलाकर पतिअंबा पंचायत के बस्तीटोली में ले गया. यहां आरोपित सूरज नायक ने अपने एक अन्य साथी विक्की नायक के साथ मिलकर गांव में एक खाली पड़े मकान में युवती के साथ दुष्कर्म किया .
मेडिकल क्वार्टर में भी दुष्कर्म
अगली सुबह सूरज और विक्की ने जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर ड्रेसर के तौर पर काम करने वाले नीलकमल सिंह को लड़की के संबंध में जानकारी दी. नीलकमल ने युवती को मेडिकल क्वार्टर में ले जाकर रखा. लड़की के होने की जानकारी, यहां पर सुमित लुगुन सहित एक और साथी को दी गई. मंगलवार और बुधवार तक सभी चारों आरोपियों ने मेडिकल क्वार्टर में बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद आरोपी युवती को गुरुवार सुबह विलियम चौक के निकट छोड़ भाग गए.
थाने में दी गई जानकारी
सामूहिक दष्कर्म के बाद बदहवास हालत में आदिवासी लड़की जलडेगा थाना गेट के पास एक होटल में बैठी थी. इसी बीच आरोपित सुमित लुगुन अपने साथी की बाइक लेकर होटल से कुछ खरीदने आया. लड़की ने आरोपी सुमित लुगुन को देखकर शोर मचाया और कहने लगी- इन लोगों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया है. इतना सुनते ही सुमित बाइक को छोड़कर भाग गया. आसपास भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग युवती को लेकर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस लड़की को अपने साथ लेकर घटनास्थल गई और लड़की की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . आरोपी की पहचान 24 वर्षीय नीलकमल सिंह, ग्राम लम्बोई तिलईजारा, 24 वर्षीय विक्की नायक, 23 वर्षीय सूरज नायक, ग्राम पतिअम्बा और 25 वर्षीय सुमित लुगून, जलडेगा जामटोली के तौर पर की गई है.
4+