Big Breaking : रांची-सासाराम इन्टरसिटी में लगी आग,जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदे यात्री,चार की मौत ,दर्जनों घायल


रांची(RANCHI): रांची-सासाराम इन्टरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने से भगदड़ मच गई. जान बचाने को लोग ट्रेन से कूद गए लेकिन दूसरे लाइन पर आरही मालगाड़ी की चपेट में आगए .इस घटना में चार के मौत की खबर है वहीं दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना हेहेगड़ा कुंमडी स्टेशन के बीच हुई है. घटन की जानकारी मिलने के बाद राहत बचाव दल बरवाडीह से स्पॉट के लिए रवाना कर दिया गया है.
08635 रांची-सासाराम इन्टरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग की लपटे उठने लगी. जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. लोग भागने लगे. लेकिन दूसरी लाइन पर आरही ट्रेन ने जीवन ही खत्म कर दिया है. हलाकी अभी आग लगने के कारण साफ नहीं हो सके है. आखिर ट्रेन में आग कैसे लगी. फिलहाल रेलवे की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुए है. जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।
4+