जल सहिया बहनों का बढ़ेगा मानदेय, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया आश्वासन

रांची(RANCHI): जल सहिया का आंदोलन समाप्त हो गया है. राजभवन के समीप पिछले कई दिनों से जलसहिया बहनें आंदोलन पर थीं. पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आश्वासन के बाद जलसहिया बहनों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. समय पर उनको मानदेय मिलेगा इसके अलावा अन्य मांगों पर भी सरकार विचार करेगी.
मानदेय के लिए बजट में किया जाएगा प्रावधान
आवास पर पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जल सहिया बहनों को आश्वासन दिया कि उनके मानदेय के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा. मिथिलेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोई योजना चलाती है तो आरंभ में उसके लिए आर्थिक उपबंध करती है लेकिन बाद में अपना हाथ खींच लेती है. लेकिन राज्य सरकार इनकी समस्या को समझती है, इसलिए इनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया है.
जल सहिया बहनों को साल में दो बार पोशाक भी दिया जाएगा. सरकार इसके लिए भी प्रावधान करने को तैयार हो गई है. जल मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम करने वाली जलसहिया बहनों ने खुशी-खुशी अपना आंदोलन वापस ले लिया है. सरकार पर भरोसा जताया है कि उनकी मांगों पर अमल होगा.
4+