जमशेदपुर: वर्ल्ड शौचालय दिवस पर की गई सभी शौचालयों की साफ सफाई, सफाई कर्मचारियों के बीच पीपी किट का किया गया वितरण


जमशेदपुर(JAMSHDPUR):वर्ल्ड शौचालय दिवस पर जमशेदपुर में जेएनएसी एवं जुस्को ने मिलकर शहर में बने सभी शौचालय को सजाया संवारा है, साथ ही शहर के शौचालयों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के बीच पीपी किट का वितरण भी किया. इस मौक़े पर जेएनएसी के नगर आयुक्त कृष्णा कुमार सभी सिटी मैनेजर, जुस्को की टीम एवं शौचालय के मैनेजर उपस्थित रहें.
नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की
मौके पर नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए एक और कदम उठाया जा रहा है. शहर को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी के नाम से जाना जाता है. जिसको लेकर शहर के सभी शौचालय को साफ सुथरा रखना और स्वच्छ रखना विभाग की प्राथमिकता है.उन्होंने शहर वासियों से भी शहर के शौचालयों को गंदा नहीं करने की अपील की, साथ ही शौचालय में ही शौच और यूरिन करने की सलाह दी.
पिछले 40 साल से मनाया जा रहा है शौचालय दिवस
वहीं सुलभ शौचालय के मैनेजर ने कहा कि तकरीबन 40 वर्षो से वल्ड शौचालय डे मनाया जाता है. आज के दिन सभी शौचालय को सजाया संवारा जाता है. शहर के सभी शौचालय मे लाइटिंग की जाती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+