लोहरदगा:मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद सुखदेव भगत हुए आमने सामने, विरोध में जमकर हुई नारेबाजी

लोहरदगा(LOHARDAGA):लोहरदगा के कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र भवन में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद सुखदेव भगत आमने सामने हो गए.विरोध में जमकर नारेबाजी हुई. सांसद समर्थक सुखदेव भगत के नेतृत्व में स्थानीय विधायक उम्मीदवार देने की मांग को बुलंद किया.
मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि भाजपा में जाने वाले सुखदेव भगत की जीत को लेकर ये दिन रात मेहनत करते रहे है
वही मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि भाजपा में जाने वाले सुखदेव भगत की जीत को लेकर ये दिन रात मेहनत करते रहे. कांग्रेस के संविधान में स्थानीय उम्मीदवार का कोई जिक्र और प्रावधान नहीं है. फिर जानबूझकर कांग्रेस के कुछ समझदार लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है जो सही नहीं है. मंत्री ने कहा कि रायसुमारी के दौरान विरोध कर कुव्यवस्था उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। जो सही नहीं है.
लोहरदगा कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है
आपको बताये कि लोहरदगा कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है. विधानसभा उम्मीदवार तय होने से पहले यह विरोध यह तो तय कर रहा है कि आने वाले समय में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लड़ाई आसान नहीं होगी.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+