नीट परीक्षा: कोई खुश था तो कोई परेशान भी था ,कह रहे थे -बायो तो आसान था लेकिन फिजिक्स ने परेशान किया !!


धनबाद(DHANBAD) : नीट की परीक्षा धनबाद के सात केन्द्रो पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है. सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज नीट की परीक्षा हुई. परीक्षा देने के बाद निकले. बच्चों में कोई खुश थे तो कोई परेशान भी थे. बच्चों का कहना था कि बायो का पेपर तो आसान था, लेकिन फिजिक्स ने बुरी तरह उलझाया, वैसे सुरक्षा और इंतजाम को लेकर छात्र खुश थे. कई छात्रों ने विश्वास जताया कि वह क्रैक कर लेंगे. कुछ बच्चों ने यह भी कहा कि इसके लिए उन लोगों ने कड़ी मेहनत की है.
धनबाद के सात केंद्रों पर यह परीक्षा हुई. पिछले साल पेपर लीक होने की वजह से प्रशासन भी इस बार सख्त था और छात्र भी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे थे. धनबाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कोयला नगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनसार, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, आईआईटी (आईएसएम), बीआईटी, सिंदरी तथा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित हुई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+