धनबाद लोकसभा चुनाव में अब प्रिंस खान की इंट्री! विधायक सरयू राय को मिली धमकी, जानिए पूरा मामला


रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव को लेकर कोयलांचल में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज है. साथ ही क्षत्रिय समाज से उम्मीदवार नहीं मिलने से लोग नाराज हैं. तो वहीं दूसरी ओर निर्दलीय विधायक सरयू राय के धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे है. एक दिन पहले ही सरयू राय धनबाद में थे. वहां बैठकर रणनीति तैयार कर रहे थे. लेकिन अब इस बीच देर शाम सरयू राय को कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के नाम पर धमकी दी गई है. सरयू राय ने इसकी जानकारी पत्रकारों के साथ विज्ञप्ति जारी कर साझा की है.
ऑडियो में सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी गई है.1 मिनट 19 सेकेंड के इस audio में प्रिंस खान कहा कि "अभी अभी मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा कि सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल... ये लोग जो चूल्हा पर राजनीति की रोटी सेक रहे हैं, मेरा नाम लेकर तो मेरा चूल्हा पर सिर्फ रक्तनीति का रोटी सेंका जाता है, राजनीति का नहीं. तू लोगों को राजनीति करना है तो अपना पार्टी का मुद्दा उठा कर करो. मुझे बीच में मत लाना. नहीं तो तुम लोगों के सर में जो बाल बचा है न दोनों रे टकला ...सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल, दोनों से सर से बाल पूरा उखाड़ देंगे,
याद रखना...(गाली) तुम लोग जनता को (गाली) बनाना. ढुल्लू महतो को टिकट मिल गया तो उसको टिकट मिल गया.तुम लोगों को तो (गाली) गम इस बात का है कि महतो को टिकट मिल गया. (गाली) अपराधी सिर्फ ढुल्लू महतो है रे. इससे पहले जो चार गो नरसंहार करके विधायक जेल में है तो का उ पूजा करके जेल गया है रे. (गाली गाली) मेरे प्रति राजनीति मत करना.समझा। तुम लोग का औकात है रे प्रिंस खान को रोक लेने का. प्रिंस खान को सिर्फ प्रिंस खान रोक सकता है. दोबारा सुन लिये तो समझ लेना, तुम लोगों के सिर का एक भी बाल नहीं बचेगा. देखेंगे कौन तुम लोगों को बचा लेगा. यह ऑडिय़ो संदेश प्रिंस खान ने ही भेजा है या उसका नाम लेकर कोई और, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
4+