सीसीटीवी कैमरे से होगी मतदान केंद्रों की निगरानी,परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता तैयारियां की जा रही है. अंतिम चरण में 38 सीटों पर हो रहे चुनाव पर 14,218 मतदान केंद्र है. इनमें कुछ को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्र घोषित किया गया है. इन केन्द्रों में मतदान के दिन विशेष निगरानी रखी जा रही. दरअसल शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सख्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक की देख रेख में इन केंद्रों पर मतदान किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की हिंसा चुनाव प्रक्रिया में खलल न डालें.
संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान
संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया गया चयन जिसमें वह केंद्र शामिल है, जहां पूर्व में चुनावी हिंसा मतदाताओं का डर को देखी गई है यहां मतदान केन्द्रों पर पुलिस के पुख़्ता तैनाती की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
मतदान केन्द्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर बनाए जा रहें नजर
4+