रांची: मिड डे मील घोटाला के आरोपी ने किया सरेंडर, जानिए कौन है यह घोटालेबाज


रांची(RANCHI): फर्जी तरीके से मिड डे मील के खाते से 101 करोड़ रुपए हस्तांतरित करने के आरोपी घोटालेबाज संजय कुमार तिवारी ने सरेंडर कर दिया है. उसने ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया है. उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. कोर्ट ने संजय कुमार तिवारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया. उल्लेखनीय है कि मिड डे मील का मामला 6 साल पुराना है. रांची के हटिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से फर्जी तरीके से मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन को 101 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए थे.
इस मामले में मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन के एक स्टाफ राजू वर्मा को पिछले 30 नवंबर को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने पटना से गिरफ्तार किया था. राजू वर्मा से पूछताछ के दौरान मिड डे मील घोटाला की राशि के हस्तांतरण का खुलासा हुआ था. हम यह भी बता दें कि रविवार को संजय कुमार तिवारी का फर्जी कोविड-19 सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में रिम्स के बायोलॉजिकल डिपार्टमेंट के एक कर्मी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय कुमार तिवारी के खिलाफ ईडी कोर्ट में पिछले 31 मार्च को गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.
4+