साहिबगंज:हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन,पढें पूरा मामला
.jpg)
साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र पर स्तिथ मजहर टोला में धारदार हसुआ से वारकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दिया गया था.साथ ही आरोपी ने उनके पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.पूरा मामला मजहर टोला का बता या जा रहा है.जहाँ जमीन पर पेड़ लगने को लेकर कहासुनी होते-होते बात मारपीट में तब्दील हो गया.जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने हसूआ से वार कर अब्बू कलाम शेख को हत्या कर दिया एवं उसके पुत्र गुलज़ार शेख को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है.
पढें पूरा मामला
वहीं घटना को लेकर राजम हल थाने के प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार द लबल के साथ पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़ कर मामले की तहकीकत कर रही है.आगे आपको बताओ कि अहले सुबह तक आरोपी नहीं पकड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने राजमहल थाना के सामने सड़क पर जमकर धरना प्रदर्शन करने लगा.
पुलिस ने मामला शांत कराया
वहीं मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार एवं जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारीक शेख ने आक्रोशित ग्रामीनों एवं परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया.इस दौरान थाना प्रभारी ने मृतक के भाई मो० तोफाजुल शेख को बताया कि हम लोग रात से ही लगातार छापेमारी कर रहे हैं जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. मौके पर एसआई ओमप्रकाश चौहान, एसआई शम्भु सिंह सहित पुलिस प्रशासन उपस्थित थे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+