हजारीबाग रोड स्टेशन पर अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, जानें लोगों को कैसे मिलेगी सुविधा


गिरिडीह(GIRIDIH): वर्षों पुरानी मांग सियालदाह एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. जिसके पीछे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपुर्णा देवी का प्रयास है.आज बगोदर पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12988 को रवाना किया. इस दौरान लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और सरियावासियों ने ट्रेन के लोको पायलट और रेलवेकर्मियों को मिठाई और माला पहनाकर स्वागत किया.
हजारीबाग रोड स्टेशन में अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस का ठहराव शुरू
वहीं पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि लोगों को अजमेर जयपुर जाने में समस्या होती थी. इसलिए लम्बे समय से लोगों की मांग थी कि यहां सियालदाह एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया जाये. जिसके बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,केंद्रिय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपुर्णा देवी की अथक प्रयास से आज अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित हुई. जिससे अजमेर जयपुर सियालदाह जाने वाले यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी. वहीं पूर्व विधायक ने इस क्षेत्र की जनता को बधाई दिया.
बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस दौरान जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता नकुल मंडल, जिला प्रशासन सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, मंडल अध्यक्ष अजय यादव, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत मंडल,जिला परिषद प्रतिनिधि हरिहर मंडल और यात्री सुविधा संघ के लोग सहित हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहें.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+