रांची: पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पर जानलेवा हमला मामले में उत्तर प्रदेश का शूटर गिरफ्तार, 70 हजार में दी गई थी मौत की सुपारी


रांची(RANCHI):विधानसभा थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह पर हुए जानलेवा हमले मामले में रांची पुलिस को सफलता मिली है. इस वारदात को एक अंजाम देने के पीछे तीन साल पहले हुई झड़प के वजह से दिया गया है.इस घटना को अंजाम देने के लिए शूटर उत्तर प्रदेश से रांची आया था.
एसआईटी ने इस घटना में शामिल उत्तर प्रदेश के शूटर राहुल जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि हत्या के एवज में शूटर को 70 हजार में सौदा तय हुआ था. हालांकि, इस मामले में शामिल अन्य की धर पकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो जायेगी.इससे पहले भी पुलिस तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने अपराधियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है.
गिरफ्तार लोगों में शूटर सत्यम पाठक, साजिशकर्ता धीरज मिश्रा और रेकी करने वाला एक व्यक्ति शामिल है. बता दें कि 3 वर्ष पूर्व सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मास्टरमाइंड धीरज मिश्रा को वेद प्रकाश सिंह समेत अन्य लोगों ने मारपीट की थी. इसके अलावा धीरज की स्कार्पियो गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया गया था. वेद प्रकाश के पैर पर स्कार्पियो का चक्का चढ़ गया था. जिसके बाद मामला पूरी तरह से बिगड़ गया था. गिरफ्तार धीरज ने तीन वर्ष बाद मारने की योजना बनाई और सत्यम पाठक के साथ मिलकर हत्या की योजना बना डाली.
4+