खंडहर भवनों के लिए मालिकों को नोटिस देने वाले धनबाद नगर निगम को कौन देगा नोटिस, पढ़िए क्यों हो गया है-यह बड़ा सवाल !

धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले के 10 लाख से भी अधिक लोगों को सुविधा देने का जिम्मा अपने कंधों पर लेने वाले धनबाद नगर निगम के मुख्य कार्यालय को भी भारी बारिश ने नुकसान पहुंचाया है. निगम कार्यालय भवन के पीछे का हिस्सा टूट कर गिर रहा है. विशेष बात यह है कि बगल से ही मनोरम नगर जाने वाला रास्ता है. वहां से राहगीर भी गुजरते हैं और गाड़ियां भी गुजरती है. ईश्वर न करें, लेकिन अगर निगम कार्यालय के दरक रहे भवन का कोई हिस्सा टूटकर गिर जाए तो कोई भी घायल हो सकता है. निगम की किरकिरी हो सकती है. फिलहाल, शुक्रवार को देखा गया कि मनोरम नगर जाने वाली सड़क पर बैरियर लगाया गया है, लेकिन सड़क बंद नहीं की गई है.
राहगीरों के लिए खतरा बन सकता है निगम का यह भवन
लोग बच -बचाकर धीमी गति से आ-जा सकते है. दरअसल, निगम कार्यालय के लिए दूसरी जगह भवन बन रहा है. लेकिन यह जमीन कागजों के मकड़जाल में फंस गई है. निगम का यह कार्यालय पहले माडा का भवन हुआ करता था. बहुत पहले भवन के निचले तल पर एक अखबार का कार्यालय होता था और ऊपरी तल पर आयकर कार्यालय चलता था. लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों खाली हो गए. उसके बाद 2015 में जब निगम का चुनाव हुआ और शेखर अग्रवाल निगम के मेयर बने. उसके बाद निगम कार्यालय को बैंक मोड़ से हटाकर इस भवन में शिफ्ट किया गया. उसके बाद से ही इसी कार्यालय में निगम का मुख्य कार्यालय चल रहा है. यह भवन माडा द्वारा निर्मित है. माडा इस भवन को किस शर्त पर निगम को दिया है, इसका तो पता नहीं चला है, लेकिन फिलहाल माडा परिसर भी एक तरह से निगम के पास ही है.
लगातार बारिश से धनबाद का जनजीवन हुआ है प्रभावित
लगातार बारिश से जहां धनबाद का जनजीवन प्रभावित हुआ है, शहर की सूरत बिगड़ गई है. इसी कड़ी में निगम कार्यालय भी बारिश की चपेट में आ गया है. अगर निगम कार्यालय के पिछले हिस्से कि अगर तुरंत रिपेयरिंग नहीं कराई गई, तो कभी भी दुर्घटना घट सकती है. एक बात और यहां कहना जरूरी लगता है कि जिले में जर्जर भवनों का सर्वे कर उसे तुड़वाने का जिम्मा भी निगम के पास है. लेकिन निगम का कार्यालय ही टूट रहा है तो इसे आखिर कौन देखेगा? वैसे तो बारिश ने कोलियरी क्षेत्र से लेकर शहरी इलाके तक कोहराम मचाकर रख दिया है. शहर के कई इलाके अभी भी जलमग्न है. पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं होने से जल जमाव बना हुआ है. देखना है कि बारिश की इस आफत से धनबाद को आगे क्या-क्या परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+