रथ यात्रा के दौरान कहीं मौसम तो नहीं डालेगा बाधा, पढ़ें इस दौरान कैसा रहेगा मौसम
.jpeg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज यानि 27 जून को झारखंड की राजधानी रांची से भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ शाम 4:30 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मौसी बड़ी से अपने 9 दिनों के लिए प्रवास के लिए रवाना होंगे. आपको बताये कि रांची धूर्वा के जगन्नाथ मंदिर से भगवान की पारंपरिक रथ यात्रा पूरी रीति रिवाज के साथ 4:30 बजे निकलेगी.जिसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.ऐसे में चलिये जान लेते है कि रथ यात्रा के दौरान झारखंड का मौसम कैसा रहने वाला है.
पढ़ें इस दौरान कैसा रहेगा मौसम
इन दिनों पूरी तरह से झारखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है, जहां राज्य के अधिकांश जिलों में कहीं लगातार, तो कहीं रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में आज खास तौर पर दोपहर 3 से 6 बजे के बीच का मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी होनी जरुरी है. आज दोपहर से शाम 6:00 बजे तक का मौसम का हाल कैसा है रहेगा जान लेते है.
यात्रा के दौरान हो सकती है बारिश
आपको बताये कि रथ यात्रा के दौरान आज राजधानी रांची में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानि शुक्रवार के दिन राजधानी रांची में दोपहर 1:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक बारिश होने की संभावना है. रथ यात्रा के दौरान बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन वहीं बारिश की वजह से भक्तों को थोड़ी परेशानी का सामना करना भी पड़ सकता है.
उत्साह में नहीं आयेगी कमी
आपको बताये कि भगवान जगरनाथ गुरुवार को ही एकंतवास के लिए निकल गये थे, वहीं आज 4:30 बजे भगवान मौसी बाड़ी जायेंगे. इस दौरान बारिश हो सकती है, लेकिन बारिश से भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आएगी. आज राज्य के अलग अलग जिलों में रथ यात्रा निकाली जाती है. भक्त पूरी तरह से भगवान की रथ खिंचने को तैयार है.
4+