पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानि शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगी है. वहीं कैबिनेट की बैठक में बिहार विधान मंडल के बजट सत्र आहूत किए जाने पर भी मुहर लगी है. सरकार ने 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र बुलाया है. सीएम नीतीश ने वित्त विभाग में 71 निम्न वर्गीय लिपिक पद के सृजन की स्वीकृति दी है. वहीं नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 2022-23 के गैर शैक्षणिक पदों के वेतन आदि भुगतान के लिए चार करोड़ 99 लाख रुपए की मंजूरी दी है.
4+