Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया आज, सोने-चांदी की जगह इन चीजों को खरीदना भी माना जाता है शुभ, देखिए लिस्ट

TNP DESK- हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत ही महत्व माना जाता है. हिंदू धर्म में वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ही अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाता है, इसे लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. वहीं इस दिन सोने या चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. वहीं इस दिन यदि कोई शुभ या धार्मिक काम आप करते है, तो इसके अक्षय फल मिलते हैं. इस बार की अक्षय तृतीया आज यानी 30 अप्रैल को मनाई जा रही है. सुबह 5:41 बजे से ही शुभ मुहूर्त शुरू हो गया है. दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर मुहूर्त खत्म हो जाएगा.अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है.
अक्षय तृतीया पर सोना चांदी के अलावा और क्या खरीदना माना जाता है शुभ
हम सभी जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर ऐसी मान्यता है कि सोना चांदी खरीदना काफी शुभ होता है लेकिन क्या आपको पता है सोना चांदी के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जिसे अक्षय तृतीया पर खरीदना शुभ माना जाता है. क्योंकि इस महंगाई के जमाने में जहां सोना चांदी का रेट आसमान छू रहा है हर किसी के संभव नहीं है कि वे अक्षय तृतीया पर सोना चांदी खरीद पाएं ... ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आज के दिन आप सोना चांदी के अलावा और क्या क्या खरीद सकते हैं ....
ये चीजें खरीदना भी शुभ
अक्षय तृतीया पर सोना चांदी के अलावा आप रुई, जौ, पीतल के बर्तन, सेंधा नमक, मिट्टी का घड़ा, पीली सरसों, वाहन, नया घर, धार्मिक पुस्तक ये सभी चीजें खरीद सकते हैं.
4+