इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 9 हजार से अधिक पदों पर 28 अप्रैल से करें अप्लाई

TNP DESK- राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दे कि 9617 पदों पर यह भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई 2025 तक है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना चाहिए. साथ ही राजस्थान 12वीं लेवल CET परीक्षा पास होना चाहिए
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), स्किल टेस्ट डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
परीक्षा पैटर्न :
ओएमआर (OMR) बेस्ड लिखित परीक्षा ली जाएगी. जिसमें 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. हर प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा. गलत उत्तर देने पर 25% अंक काटा जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं
अब Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें
फिर जरूरी डिटेल्स भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें
अब फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर रखें
4+