टीएनपी डेस्क (Tnp Desk):- कभी-कभी कोई भी चिज कब जान पर आफत बनकर आ जाती है. या फिर कुछ कदम ऐसे साबित होते है कि जान तक चली जाती है. इस बात को कोई नहीं जानता कि आखिर कब क्या होगा. क्योंकि इंसान ही इंसान का दुश्मन बन बैठता है. प्यार-मोहब्बत के रिश्ते दुश्मनी में बदल जाता है. दुनिया के इस सर्कस में भांति-भांति के लोग की सोच और करतब अलग-अलग दिखलाई पड़ते हैं.
विधवा से मिलने की सजा मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले में में जो इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसने भी यह सुना उसका रूंह कांप गया और सवाल खड़े करने लगा कि भला ऐसा भी हो सकता है. हुआ यूं कि महज़ एक विधवा महिला से मिलने की कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. समाज में रिश्तों की मर्यादा और मानसिकता पर सवाल खड़े यह घटना करती है. सवाल पूछती है कि आखिर हमारा समाज आज किस दिशा में जा रहा है. दरअसल, यह दर्दनाक घटना रामसर थाना क्षेत्र के तामलियार गांव की है, जहां 55 वर्षीय फोटाराम को लाठियों से इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही जान चली गई है. उसका बेचारे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने विधवा महिला से मिलने गया था. सोचिए समाज का किस तरह बदरंग चेहरा नजर आता है. जो बिना किसी चिज को जाने-समझे अपनी हनक में किसी की जान ले लेता है.
लाठियों से जमकर की पिटाई
बताया जाता है कि यह घटना रात की है. जब फोटाराम जो की पुत्र मेहराराम है. वह गांव की एक विधवा महिला वीरमाराम के घर गया था. महिला पहले से ही पति की मौत के बाद अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ जिंदगी बसर कर रही थी. जब महिला के भतीजे धनाराम और चेलाराम को इस मुलाकात की खबर लगी, तो उन्होंने गुस्से में लाल होकर अपना आपा खो दिया.
दोनों युवकों ने न कुछ समझा और न जाना, बस लाठियां उठाईं और फोटाराम को घर के बाहर पकड़ कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. घायल अवस्था में ज़मीन पर पड़ा फोटाराम तड़पता रहा. आसपास के लोगों ने जब शोर सुना तो पुलिस को सूचना दी गई. रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोटाराम को रामसर अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों की तलाश में पुलिस
पुलिस ने तुरंत एफएसएल और एमओबी टीम को घटनास्थल पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए. गुरुवार को मृतक के परिजन रामसर थाने पहुंचे और धनाराम, चेलाराम समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोग इसे लेकर अलग-अलग राय बना रहे हैं.
4+