सदर अस्पताल में नर्स की दादागिरी, प्रसूता का आरोप-जब दर्द से कराहती थी तो नर्स दीदी मारती थी थप्पड़

रांची (RANCHI) : झारखंड में अब अस्पताल की नर्स भी दादागिरी, पर उतर आयी हैं. तभी तो प्रसव कक्ष में ही प्रसव पीड़ा से तड़पती एक प्रसूता को कई थप्पड़ जड़ दिए. जब मामला प्रकाश में आया तो अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए उसे दूसरी जगह तबादला कर दिया. आपको बता दें कि पलामू के रेहला सिगसिगी की दीपक चंद्रवंशी की पत्नी आरती कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसने 22 जनवरी को बच्चे को जन्म दिया.
महिला का आरोप- जब दर्द से कराहती थी, तो नर्स दीदी थप्पड़ मारती थी
आरती कुमारी का आरोप है कि जब वो प्रसव पीड़ा से कराहती थी तो नर्स नैन दीदी उसके गाल में जोरदार थप्पड़ जड़ देती थी. इस तरह से उसने उसे कई थप्पड़ जड़े. साथ ही अश्लील और भद्दी भद्दी गालियां भी दी. जिसे वह सबके सामने नहीं बता सकती. नर्स द्वारा पीटे जाने से उसके कनपट्टी लाल हो गए थे. उस दौरान प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को लेबर वार्ड में तैनात नर्स नैन कुमारी ने कनपटी में कई थप्पड़ जड़ दिए. उससे महिला के कनपट्टी में जख्म के निशान बन गए. आरती का आरोप है कि नर्स ने सही तरीके से उसका प्रसव नहीं कराया. इसके कारण नवजात की हालत नाजुक हो गई. इसके बाद नवजात को रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परिजनों ने इसकी जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी को हुई तो उन्होंने गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने नर्स का आनन-फानन में तबादला कर दिया. जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि इस मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जन पूरी तरह दोषी हैं. कहा कि नर्स नैन कुमारी का प्रतिनियोजन रद्द कर सदर अस्पताल से भेजने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
4+