ऑनलाइन एप और लोन के चक्कर में उलझ गया रांची का लड़का, खुद की ले ली जान, रो-रो कर परिवार का बुरा हाल
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): करमटोली के रहने वाले जय गोस्वामी ने रिकवरी एजेंट से परेशान होकर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं. जय का शव बुधवार को करमटोली अन्नापूर्णा चौक संधू लॉज स्थित एक कमरे से बरामद किया गया था. मूलरूप से रामगढ़ के रहने वाले जय गोस्वामी एक लगेज कंपनी में काम करते थे और संधू लॉज में कमरा भाड़ा पर लेकर रह रहे थे. पुलिस की टीम को घटना स्थल से तीन पन्ने को एक सुसाइड नोट मिला है.

जिसमें लिखा हुआ है कि उन्होंने मोबाइल एप के माध्यम से कर्ज लिया था ,लेकिन कर्ज अदा करने के बाद भी उनसे व्हाट्सएप कॉल कर एक व्यक्ति लगातार उनसे पैसे की डिमांड कर रहा था. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान हो गए थे.पुलिस को आशंका है कि तनाव में आकर ही जय गोस्वामी ने आत्महत्या की होगी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया और रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस ने बताया जय गोस्वामी ने एक मोबाइल एप के जरीय दो लाख रुपए का कर्ज लिया था.उसने अपने सुसाइड नोट में इस बात का उल्लेख किया है.यह भी कहा है कि उसने कर्ज अदा भी कर दी थी. मगर उस कंपनी का एजेंट लगातार उनसे पैसे की डिमांड कर रहा था.पैसे की डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्हें जेल भेजने समेत अन्य तरह की धमकियां दी जा रही है. जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में भी चले गए थे.
4+