JAC Board Result :आज जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

रांची(RANCHI): झारखंड बोर्ड के छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) आज10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद 2:00 से 3:00 के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना है.
बता दें कि 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. वहीं 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी. जेएसी कक्षा 10, 12 की परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. मैट्रिक की परीक्षा 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दी थी. इंटर की परीक्षा में साढ़े 3 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
फिर होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करें
अब अपनी क्लास के रिजल्ट पर क्लिक करें
इसके बाद रोल नंबर सब्मिट करना होगा.
मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
SMS भेज कर भी देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र 5676750 और 56263 पर SMS भेज कर भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर JHA10 टाइप करना होगा. फिर अपना रोल नंबर डालना होगा और उसे दो नंबरों पर मैसेज करना होगा.
4+