DHANBAD: सड़क पर आप भी रहिये सावधान! नहीं तो फरेबी आप को भी बना सकते हैं शिकार

धनबाद(DHANBAD): कहावत है कि एक सौ राजा के बराबर एक चोर को बुद्धि होती है. इस युक्ति को धनबाद में खुलेआम चरितार्थ किया जा रहा है. तरह-तरह से ठगी की जा रही है. महिलाएं आसानी से उनके झांसे आ जा रही है. कभी उनके गहने खुलवा लिए जाते है तो कभी यह कहा जाता कि गहने पहन कर सड़क पर क्यों घूम रही है ,इसे सुरक्षित रखिए और उसके बाद गहनों से भरा बैग लेकर चलते बनते है. कभी यह साधारण वेशभूषा में होते हैं तो कभी पुलिस की वर्दी भी पहन लेते है. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को धनबाद थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा में हुआ है.
तेलीपाड़ा आदर्श नगर में की गई घटना
तेलीपाड़ा आदर्श नगर में अपराधियों ने एक महिला को अपनी बातों में उलझा कर उसके जेवर, राशन कार्ड, रुपए व मोबाइल छीन लिए और चलते बने. मोबाइल ट्रैक करने पर आईएसएम गेट के पास मिल गया है. लेकिन गहने गायब थे. महिला ने अपने परिवार के साथ थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. ठगी की शिकार हुई महिला प्रेमलता साह बताया कि शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे तेलीपाड़ा स्थित एक दर्जी के पास जा रही थी. उनके हाथ में झोला था, जिसमें मोबाइल और राशन कार्ड थे. जैसे ही वह तेली पड़ा आदर्श नगर के पास पहुंची, एक युवक उनके पास आया और किसी का पता पूछने लगा. जब वह पता बता रही थी तभी एक दूसरा युवक भी पहुंच गया और अपनी बातों में उलझा लिया.
झोला छीनकर हो गए फरार
उनके झांसे में आकर महिला ने उसके कहे अनुसार अपना मोबाइल फोन, सोने की चेन , मंगलसूत्र, कान की बाली व अंगूठी खोलकर अपने बैग में डाल दिया. उसके बाद दोनों युवक झोला छीनकर पैदल ही भाग निकले. घटना के कुछ देर बाद महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ. उसके बाद परिजनों को सूचना दी. फिर थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराइ. जिस ढंग से ठगी की जा रही है, महिलाओं को सजग रहने की जरूरत है. कभी भी अनजान व्यक्ति के रोकने पर वह नहीं रुके. कई घटनाएं ऐसी हुई है कि महिलाओं को रोककर उनसे ठगी और छिनतई कर ली गई है. कई बार अपराधी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं और आम लोगों को अपने जेवर सुरक्षित रखने के लिए कहते हैं और उसके बाद लेकर फरार हो जाते है.
ब्यूरो रिपोर्ट
4+