मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की हुई शुरूआत, झारखंड में एक करोड़ लोगों को निशुल्क यात्रा कराएगी हेमंत सरकार

रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सरकार लगातार गरीबों के हित के लिए काम कर रही है. बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में पहले सीएम ने गरीबों के लिए अबुवा आवास योजना पर मुहर लगाई, इसी के साथ ही सीएम ने गांवों को प्रखंड, अनुमंडल औऱ जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की भी शुरूआत कर दी है. बता दें कि कल सीएम की कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कुल 29 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई है.
एक करोड़ लोगों को मुफ्त सुविधा देगी झारखंड सरकार
इस योजान के तहत सरकार ग्रामीण इलाकों के छात्र, वृद्ध, स्वतंत्रता सेनानी, झारखंड आंदोलनकारी, महिला औऱ विकलांग मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही सरकार गाड़ियों की सीटों की संख्या भी बढ़ाएगी. इसके अलावा 70 किमी की जगह अब 125 किमी तक के रूट पर बसें चलाने का निर्णय सरकार ने लिया है. पहले चरण में सरकार ने 250 गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना हेमंत सरकार की नई पहल है. हालांकि इसके लिए सरकार को 24 करोड़ का अतिरिक्त भार उठाना होगा. दावा किया जाता है इस योजना से करीबन एक करोड़ लोगों को मुफ्त यात्रा की सहुलियत मिलेगी.
इन राज्यों में सरकार करा रही निशुल्क यात्रा
आपकों बता दें कि झारखंड में यह पहली बार होगी जब सरकार गरीबों को मुफ्त में सफर कराएगी. और उन्हें ग्रामीण इलाकों से अनुमंडल और जिला से जोड़ेगी. हालांकि सरकार यह योजना की शुरूआत कब से करेगी इसका फैसला अभी तक नहीं लिया गया है. वहीं आपकों बता दें कि झारखंड के अलावा, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में और कर्नाटक के कुछ शहरों में इस योजना के तहत गरीब लोगों को सरकार की तरफ से मदद दी गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी महिलाओं को मुफ्त में सफर कराया गया है. हालांकि इन सभी राज्यों में सरकार कुछ शर्तों के साथ निशुल्क यात्रा के साथ सुविधा दी जा रही है.
4+