वंदे भारत एक्सप्रेस: नई दिल्ली से भोपाल के लिए नई ट्रेन 1 अप्रैल से, जानिए क्या है इसमें व्यवस्था

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का नया एडिशन शुरू करने की तैयारी की है. इसके तहत नई दिल्ली से भोपाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 1 अप्रैल से शुरू होगी.
भारतीय रेलवे के अनुसार नई दिल्ली से भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट होकर भोपाल जाएगी. यह ट्रेन 709 किलोमीटर का सफर 7 घंटा 50 मिनट में पूरा करेगी. पश्चिमी रेलवे जोन की यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली ट्रेन होगी.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रानी कमलावती स्टेशन से सुबह रवाना होगी. आगरा में इसका 5 मिनट का हाल्ट होगा. भारतीय रेलवे के द्वारा यह 11 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. हम बताते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुछ रेल खंडों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में घोषणा की है कि कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अगले साल मध्य तक चलने लगेगी. इसकी तैयारी चल रही है. रेल मंत्री के अनुसार अगले 3-4 वर्षों में 400 के लगभग एक्सप्रेस ट्रेन पूरे देश में चलनी शुरू हो जाएंगीं.
रेलवे के सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली से भोपाल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को संभवतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यात्रियों को इस ट्रेन के सफर से सुखद अहसास होगा.
4+