1144 views
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जरूरत से ज्यादा खाना किसी के लिए भी फ़ायदेमंद नहीं होता है चाहे वह इंसान हो या कोई जानवर. दरअसल ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक कोबरा का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जरूरत से ज्यादा खाना उसके लिए महंगा पड़ जाता है और फिर वह छटपटाने लगता है. उसके सामने मेंढको को उगलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है. इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है.
कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
बरसात का मौसम अपने साथ हरियाली सावन के साथ-साथ जंगली जीवों की हलचल भी इंसानों की बस्ती में तेज कर देता है. खासकर सांपो की. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें एक काला कोबरा भूख के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठा जो उसके लिए ही भारी पड़ गया और उसके सामने कोई विकल्प नहीं दिखता है.
एक-एक कर मेंढको को उगलने लगता है कोबरा
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कोबरा सांप अपने शिकार को खाने के बाद इधर से उधर छटपटा रहा है उसने जरूरी से ज्यादा मेंढको को अपने अंदर निगल लिया है और उसकी हालत काफी खराब दिख रही है. वीडियो काफी ज्यादा डरावना लग रहा है जिसमें वह एक-एक कर दोनों मेंढकों को निगलता है. तब जाकर उसको चेन आता है.
अब तक लाखो लोगों ने वीडियो को पसंद किया है
वीडियो को इंस्टा पर cobra_lover_suraj नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. वहीं लोग इसे काफी ज्यादा लाइक भी कर रहे है. इस पर काफी मजेदार कमेंट भी किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा इसलिए भाई साहब जरूरत से ज्यादा नहीं खाना चाहिए.