जहानाबाद के काको में डायरिया का कहर, गंदगी देख भड़की डीएम, नगर पंचायत को लगाई जोरदार फटकार देखिए-VIDEO

314 views

जहानाबाद(JAHANABAD): जहानाबाद जिले के काको नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. दूषित पानी और लचर सफाई व्यवस्था के कारण अब तक दर्जनों लोग बीमार पड़ चुके है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे खुद मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया.जैसे ही डीएम कुरैशी मोहल्ला, मुसहरी टोला और अन्य प्रभावित इलाकों में पहुँचीं, वहां की दुर्दशा देख वे नाराज़ हो गई.नाले में बहता पीने का पानी और चारों ओर पसरी गंदगी देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पंचायत अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, यह साफ तौर पर लापरवाही है. लोग बीमार हो रहे हैं और आप लोग सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है.

गंदगी देख भड़की डीएम

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सवाल उठाया कि आखिर अब तक जलजमाव और गंदगी की समस्या का समाधान क्यों नहीं किया गया.वहीं, स्थानीय लोगों ने भी डीएम के सामने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं और बताया कि प्रशासनिक उपेक्षा के चलते उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

नगर पंचायत को लगाई जोरदार फटकार 

डीएम अलंकृता पांडे ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उन्होंने साफ कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुधारना और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करना नगर पंचायत की जिम्मेदारी है.प्रशासन की इस तत्परता से लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही हालात में सुधार होगा और ज़िला प्रशासन इस स्वास्थ्य संकट के समय लोगों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.