पटना ट्रैफिक पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा, अवैध वसूली के लिए भाड़े पर रखते है दलाल, वायरल वीडियो ने खोल दी सारी पोल

376 views

पटना(PATNA): पटना में ट्रैफिक ड्यूटी में चल रहे अवैध वसूली के मामलो को लेकर यातायात एसपी अपराजित लोहान ने बड़ी कार्रवाई की है, उन्होने एक साथ 69 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को इधर से उधर पदस्थापित किया गया है. पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि हाल के दिनों में ट्रक चालक एसोसिएशन की ओर से लगातार शिकायतें आ रही थीं. वहीं कुछ ट्रैफिक में तैनात पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा लोकल कुछ लोगों के सपोर्ट से ट्रकों से अवैध वसूली किया जा रहा था जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो सामने आते ही कसा शिकंजा

इस मामले को देखते हुए पटना ट्रैफिक एसपी ने जीरो माइल ओपी के कुल 15 चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों को हटाकर उन्हें दूसरे जगह तैनात कर दिया गया है. वहीं सभी को आदेशित किया गया है कि पदाधिकारी और पुलिसकर्मी अपने बॉडीवर्म कैमरे को हमेशा ड्यूटी के दौरान ऑन रखें यदि किसी तरह की कैमरे में खराबी या बैटरी का प्रॉब्लम होता है तो तुरंत कार्यालय से संपर्क कर बदले.

पढ़ें ट्रैफिक एसपी ने क्या कहा

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि यदि किसी तरह की शिकायत जनता या चालकों द्वारा आती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. लिहाजा कैमरे ऑन रहने से सच सामने आयेगा और मामले की जांच कर निर्णय लेने में मदद मिलेगी.