पटना के अटल पथ पर मौत बनकर दौड़ी ये बेकाबू कार, एक-एक कर तीन पुलिसकर्मी को कुचला, देखें Live Video

542 views

पटना(PATNA):राजधानी पटना के अटल पथ, जिसे शहर की 'लाइफलाइन' कहा जाता है, पर कल देर रात एक तेज रफ्तार कार से बड़ा हादसा हुआ है,जहा पुलिस चेकिंग के दौरान कार ने एक पुलिसकर्मी को कुचलते हुए भागने की कोशिश की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.वही इसमे घायल एक महिला पुलिस करने की मौत हो चुकी है.

वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस जब गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रही थी, तभी ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ा दी और बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि कुछ दूरी पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने

इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि कार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झंडा लगा हुआ था.फिलहाल घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. यह साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी का राजनीतिक झंडा सिर्फ दिखावे के लिए था या किसी पार्टी कार्यकर्ता की है.