जमशेदपुर डीसी का पदभार संभालने के बाद अनन्य मित्तल ने की बैठक, तमाम योजनाओं का किया समीक्षा , पढ़े विस्तार से


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):डीसी अनन्य मित्तल जमशेदपुर के डीसी का पदभार संभालते के बाद एक्शन में दिख रहे है.आज जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार डीसी कार्यालय में बैठक की.जिसमे जिले के डीडीसी एसडीओ और तमाम का बीडीओ और सीओ के साथ सभी विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए.
राज्य की तमाम योजनाओं का किया समीक्षा
इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि मुख्य सचिव के आदेश अनुसार सभी विभागों की समीक्षा की गई है.वहीं इस डीसी ने आगे कहा कि अबुआ आवास, स्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कृषि ऋण माफी योजना, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, किसान पाठशाला बिरसा कोक संवर्धन व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टा साइकिल वितरण छात्रावास निर्माण फलेरिया कार्यक्रम की समीक्षा की गई.
पढ़ें डीसी ने और क्या कहा
वहीं इस समीक्षा बैठक में सभी बातों को सुनने के बाद डीसी अनन्य मित्तल ने अलग अलग विभागों के सभी पदाधिकारी को अपने अपने विभाग में जो भी कमी या त्रुटी है, उसको दूर करने और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+