देवघर:हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए जेएमएम कल से शुरू करेगा आंदोलन, पढ़ें क्या है रणनीति की रूपरेखा


देवघर(DEOGHAER):झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन जेल में बंद है.ईडी की ओर से विभिन्न आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है.हेमंत सोरेन की रिहाई को लेकर और ईडी के खिलाफ कल से जेएमएम आंदोलन शुरू करेगी.पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कमेटी आंदोलन करने की रणनीति पर चर्चा किया है.
कल से इस रणनीति के तहत झामुमो चलाएगा अभियान
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि ईडी की ओर से बिना कोई सबूत के उनको गिरफ्तार किया गया है और अनावश्यक प्रताड़ना भी किया गया है, इन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र के इशारों पर ईडी ने जानबूझकर हेमंत सोरेन को झूठा फंसाया है.हेमंत सोरेन के जेल से रिहाई को लेकर जेएमएम कल एक दिवसीय उपवास रखेगी.स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर पार्टी के जिला स्तरीय नेता और कार्यकर्ता इसमे शामिल होंगे.
रणनीति के तहत मंदिर और मस्जिदों में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाएगा
वहीं रणनीति के तहत मंदिर और मस्जिदों में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाएगा. आंदोलन में महिलाओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का भी निर्देश दिया है.इसके बाद झामुमो कार्यकर्ता जिला के तमाम पंचायत में पदयात्रा करेगी और घर-घर जाकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ पंपलेट बांटेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर देवघर के बैद्यनाथ बिहार सभागार में त्रिस्तरीय आंदोलनकारी चयन समिति के सदस्य, जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी एवं केंद्रीय समिति सदस्य मौजूद रहे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+