रांची के मोरहाबादी मैदान में लगेगा पर्यावरण मेला, सरयू राय ने सरकारी विभागों से स्टॉल लगाने का किया अनुरोध


रांची(RANCHI): युगांतर भारती और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 फरवरी से पर्यावरण मेला का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर युगांतर भारती संस्था की ओर से तैयारी शुरू कर ली गयी है. बता दें कि पर्यावरण को लेकर हमेशा युगांतर भारती कई कार्यक्रम आयोजन करती है.
वहीं, सरयू राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि 1972 से 2022 तक जितने भी सम्मेलन हुए है. सभी में पर्यावरण को लेकर चिंता की गई है. पर्यावरण को बचाने को लेकर सभी लोगों को आगे आकर अपना योगदान निभाना होगा. उन्होंने कहा मेला में कई स्टॉल लगाए जाएंगे. सभी स्टॉल में पर्यावरण से संबंधित सामान की बिक्री होगी. उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक संदेश देने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मेले में सरकारी विभागों से भी अनुरोध करेंगे कि वो भी इस मेले में अपने स्टॉल लगाए. उन्होंने कहा कि युगांतर शुरू से कोशिश कर रही है कि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर कैसे हो. जब तक हम पर्यावरण को नहीं बचाएंगे. हम सभी बीमारियों के चपेट में आते जायेंगे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+