दुमका (DUMKA) : आने वाले समय में संथाल परगना की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी. प्रमंडल के छह जिलों दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, जामताड़ा और देवघर में 8 नए थाना औऱ ओपी खोलने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने इसकी जानकारी दी. इसके अलावे एसएसपी पद के सृजन के लिए भी प्रस्ताव भेजे गये है.
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का उद्देश्य
उपराजधानी दुमका से लेकर बाबा नगरी देवघर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. देवघर के एम्स में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से एम्स परिसर के आस पास एम्सओपी खोलने की कवायद शुरू की गई है. इस बाबत संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी कार्यालय से एक प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय रांची को भेजा गया है. संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि अलग-अलग जिलों के आठ स्थानों पर नए थाना खोलने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है.
साईबर थाना खोलने का प्रस्ताव
देवघर में एम्स ओपी के साथ दुमका के दो तीर्थस्थल फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में ओपी और मंदिरों के गांव मलूटी में नया थाना, गोड्डा में रजौन मोड़ ओपी, देवघर में अंधरी गादर थाना, साहेबगंज में यातायात थाना और दुमका में साईबर थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है. यह भी जानकारी दी कि देवघर में एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी का पद सृजित करने का एक प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मन्दिर में काफी संख्या में श्रद्धालु रोज पहुंचते हैं. इससे वहां काफी विकास हो रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से देवघर में सिर्फ एक एसपी का पद नाकाफी है. ऐसे में यहां एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी का पद सृजित होने से बेहतर होगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+