रामगढ़ : सीसीएल खदान में नक्सलियों का उत्पात, ड्रिल मशीन में आग लगाकर दी काम बंद करने की धमकी

रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ जिले में हथियारबंद नक्सलियों द्वारा एक बार फिर से दहशत फैलाया गया है. कुछ दिन पहले ही सीसीएल सयाल डी परियोजना में नक्सलियों ने उत्पात मचाया था, जिसके बाद गुरुवार देर रात वापस से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है औऱ हवाई फायरिंग की है. साथ ही एक मशीन को आग के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कर जांच कर रही है.
उत्पात मचा कर दी नक्सलियों ने दी काम बंद करने की धमकी
घटना रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार देर रात हथियारबंद आधा दर्जन नक्सली ने धावा बोला था. जानकारी के मुताबिक पहले नक्सली सीसीएल की खुली खदान में पहुंचे. जिसके बाद वहां खड़ी हैवी ड्रिल मशीन पर नक्सलियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही नक्सलियों ने ऑपरेटर की बुरी तरह से पिटाई की और काम बंद करने की धमकी देकर वहां से चले गए. फिलहाल इस घटना के बारे में पूछे जाने पर सीसीएल के कर्मी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तर किसी तरह की कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग विभिन्न कंपनियों से की जा रही है औऱ ना देने पर इसी तरह की घटना को अंजाम देकर उत्पात मचाया जा रहा है.
घटना को रोकने के लिए क्या होगा पुलिस का नया कदम
आपकों बता दें कि राज्य भर में नकस्लियों के विरूद्ध पुलिस औऱ सुरक्षाबलों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिससे डर कर कई नक्सली या तो पुलिस के समझ आत्मसमर्पण कर रहे है. या फिर पुलिस की कार्रवाई से मारे जा रहे है. इन सब के बीच नक्सली संगठन काफी हद तक कमजोर भी हो गया है. जिस वजह से नक्सली संगठन कई कंपनियों ने लेवी मांग कर रहे है. औऱ ना देने पर दहशत फैलाने का काम कर रहे है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा की पुलिस और सुरक्षाबल के जवान इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाते है.
यह भी पढ़े
जीवन साथी एप पर हमसफ़र तो नहीं मिला पर खत्म हो गई जिंदगी भर की पूरी कमाई, जानिए पूरा मामला
4+